http://www.a2znewsup.com


पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई; आज जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष उरई विकास प्राधिकरण राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर आज उरई विकास प्राधिकरण कार्यालय में मानचित्र निस्तारण एवं समाधान दिवस आयोजित किया गया।
समाधान दिवस में कुल 48 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 04 शमन मानचित्र दाखिल किए गए तथा पहले से दाखिल 12 शमन मानचित्रों में ड्राइंग सुधार एवं भू-स्वामित्व संबंधी अभिलेख प्राप्त हुए। आपत्तियों के निस्तारण के लिए स्थलीय जांच एवं गणना कराने हेतु अवर अभियंता को निर्देशित किया गया। सत्र के दौरान कुल 15 वाद प्रकरणों की सुनवाई सचिव, उरई विकास प्राधिकरण परमानन्द यादव द्वारा की गई। इस अवसर पर प्राधिकरण अभियंता एवं पटल सहायक भी उपस्थित रहे।सचिव ने सभी निर्माणकर्ताओं और विकासकर्ताओं से अपील की कि वे उरई विकास प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में किसी भी निर्माण कार्य से पूर्व मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें, अन्यथा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Jalaun News उरई विकास प्राधिकरण में आयोजित हुआ मानचित्र निस्तारण एवं समाधान दिवस – रिपोर्ट पर्वत सिंह बादल ✍️

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Sep 25, 2025  #48 people participated in the resolution day today. Four settlement maps were submitted.

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *