Market boom 25 percent business worth Rs 80 crores done on Navratri in Bareilly

नवरात्र में जमकर हुई खरीदारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में बाजार पर छाई सुस्ती शारदीय नवरात्र पर हुए कारोबार से दूर हुई। ऑटोमोबाइल्स, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना सामान और पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए ग्राहक उमड़े। कारोबारियों ने बीते वर्ष से 25 फीसदी ज्यादा, करीब 80 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान जताया है।

Trending Videos

कारोबारियों के मुताबिक इस वर्ष कारों की आकर्षक रेंज ने ग्राहकों को खूब लुभाया। इलेक्ट्रिक कार की ऊंची कीमत और चार्जिंग प्वॉइंट की अनुपलब्धता बिक्री में अड़चन बनी। हाइब्रिड कारें खूब बिकीं। बाइकों की बिक्री में भी उछाल आया। ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 40 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। रियल एस्टेट कारोबारी अतुल मिश्रा के मुताबिक नवरात्र पर गृह प्रवेश की भी धूम रही। उनके प्रोजेक्ट में 40 गृह प्रवेश हुए। यही स्थिति अन्य रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां भी रही।

गीजर, हीटर और ब्लोअर की भी शुरू हो गई बिक्री

मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए सर्दियों से निजात दिलाने वाले उपकरणों की मांग भी बाजार में रही। कारोबारी नीरज अरोरा के मुताबिक इस नवरात्र से ही बाजार में तेजी शुरू हो गई है। आगे भी अच्छा कारोबार होने का अनुमान है। आमतौर पर नवरात्र में गीजर, हीटर, ब्लोअर, वॉशिंग मशीन की मांग कम होती है, पर इस बार अभी से खरीदार पहुंच रहे हैं। लिहाजा, जिले में करीब पांच करोड़ का कारोबार हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *