{“_id”:”67b5c527e4b5171808042c6a”,”slug”:”marriage-broke-because-of-reel-groom-did-not-come-with-baraat-in-shahjahanpur-2025-02-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रील के चक्कर टूटी शादी: बरात लेकर नहीं आया दूल्हा, बोला- युवती वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालती है”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : adobe stock
विस्तार
शाहजहांपुर में सोशल मीडिया पर रील बनाने की जिद से नाराज युवक ने युवती से शादी से इन्कार कर दिया। वहीं, युवती ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर लड़का पक्ष पर शादी वाले दिन कार की मांग पूरी न करने पर बरात न लाने का आरोप लगाया है। पुलिस को अभी तहरीर नहीं दी गई है।
Trending Videos
कांट के एक गांव की रहने वाली युवती का विवाह उन्नाव जिले में रहने वाले युवक से तय हुआ था। गोदभराई की रस्म हो चुकी थी। 16 फरवरी को बरात आनी थी। लड़की पक्ष ने अपनी सारी तैयारी पूरी कर ली थी। मैरिज लॉन भी बुक कर लिया था। रिश्ता तय होने के बाद युवती-युवक के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। इस बीच युवक को पता चला कि मंगतेर रील बनाने की शौकीन है। वह वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालती है।
युवक बोला- वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करते हैं लोग
कांट इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि युवती के रील बनाने से युवक को एतराज था। उसका कहना था कि वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हैं। इसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई थी। रील को लेकर युवक ने शादी से इन्कार कर दिया।
दूसरी तरफ युवती ने अपना एक वीडियो बनाकर शाहजहांपुर पुलिस को टैग किया है। इसमें युवती हाथ जोड़े हुए कह रही है कि उसकी बरात 16 फरवरी को आनी थी। उसी दिन सुबह युवक ने कार की मांग कर दी। इन्कार करने पर बरात को लेकर नहीं आया। मामले में थाने में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।