married woman died by hanging herself under suspicious circumstances In Firozabad

anuj crime
– फोटो : iStock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में फंदा कसने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने दरवाजा तुड़वाकर शव को फंदे से उतारवाया। घरवालों से बात करके जानकारी ली। पुलिस मामले की जान कर रही है। 

Trending Videos

घटना उत्तर थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर की है। यहां के निवासी दीपक जैन ने डेढ़ वर्ष पहले अपनी पुत्री वर्षा (27) की शादी दम्मामल नगर निवासी विकास से की थी। परिजन ने बताया कि ससुराली आए दिन बेटी का उत्पीड़न करते थे। रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में फंदा कसने से उसकी मौत हो गई। 

भाई उमंग ने बताया कि बहन की ननद ने फोन करके फंदा कसने की जानकारी दी थी। इसके बाद मायका पक्ष के लोग ससुराल पहुंच गए। पुलिस ने दरवाजा तुड़वाकर देखा तो वह फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद भी परिजन उसे जीवित होने की आस में सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे थे। वहां चिकित्सक ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। 

भाई उमंग ने बताया कि ससुराली मौके से फरार हैं। 15 दिन पहले उसका बहनोई, दक्षिण थाना क्षेत्र की एक युवती को लेकर भाग गया है। थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *