मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हो गई। मायका पक्ष ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
अराध्या स्टेट कॉलोनी निवासी विवाहिता पंकज गौतम (36) की शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। विवाहिता के गले पर रस्सी का निशान था। सीओ रिफाइनरी स्वेता वर्मा, इंस्पेक्टर क्राइम उमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्रित कराए। विवाहिता के भाई आगरा के बरहन थाने के सल्लगढ़ी निवासी विष्णु प्रकाश ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन का 13 साल पहले अलीगढ़ के गोंडा निवासी धनंजय कुमार के साथ विवाह किया था।
ये भी पढ़ें – दंपती हत्याकांड में नया मोड: जहरीला लड्डू खिलाकर…इसलिए किया गया कत्ल, मां, भाई और भाभी ने रची थी साजिश
उन्होंने बताया कि ससुरालीजन उनकी बहन को परेशान करते थे, इसलिए बहन के पति धनंजय की सहायता करके अराध्या स्टेट कॉलोनी में मकान बनवाया। ससुरालवाले यहां भी आने लगे और उनकी बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। शनिवार की दोपहर उन्हें धनंजय ने फोन किया कि पंकज की तबीयत खराब है। उसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं। जब मथुरा पहुंचे तो उनकी बहन का शव बेड़ पर पड़ा था और पास ही एक चुनरी पड़ी थी। सीओ रिफाइनरी स्वेता वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – UP: अमेरिकी उपराष्ट्रपति 23 अप्रैल को करेंगे ताज का दीदार, एक बजे तक बंद रहेगा स्मारक; पुख्ता रहेगी सुरक्षा
एयरफोर्स में कांस्टेबल है विवाहिता का पति
विवाहिता के भाई विष्णु प्रकाश ने बताया कि उनके बहनोई धनंजय एयरफोर्स में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग दिल्ली में है। उनके पिता रामेश्वर दयाल भी पुलिस में थे और कुछ साल पहले सेवानिवृत्त हुए हैं। धनंजय रिश्तेदारी में शादी होने के कारण 14 अप्रैल को छुट्टी लेकर आए थे। धनंजय शराब पीने का आदी है और शराब पीकर आए दिन उनकी बहन को पीटता था। 16 अप्रैल को रिश्तेदार की शादी में भी शराब पीकर पहुंचा था। दोनों में झगड़ा भी हुआ।
मरने से पहले मां और बहन से मोबाइल फोन पर की थी बात
विष्णु प्रकाश ने बताया कि 21 अप्रैल को उनके ताऊ भगवती प्रसाद के नाती का विवाह है। शादी में आने से लिए उनकी बहन पंकज ने पहले मां से बात की। इसके बाद अपनी बड़ी बहन अनुपम से फोन पर बात की। बताया कि ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करते हैं। वहीं अपनी बेटी का शव देखते ही मां की हालत खराब हो गई। वह पछाड़ खाकर गिर गईं। आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले गए। यहां से उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया है।