Moving Nano car caught fire four youths saved their lives by jumping

नैनो कार में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के राया में चलती कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कार सवारों ने कूदकर अपनी जान बचाई। जलती कार को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू  पाया।

राया थाना क्षेत्र के हाथरस रोड पर नैनो कार से चार युवक कहीं जा रहे थे। बताया गया है कि उसी दौरान कार में धुएं के साथ आग की  लपटें उठने लगीं। सवारों को कार रोकने का मौका तक नहीं मिला। चारो चलती कार से कूद गए। ये हादसा देख मौके  पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। 



Source link

ब्रेकिंग न्यूज