
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में नौकरी के नाम पर ठगी की गई। आयकर विभाग में इंस्पेक्टर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपये वसूल लिए गए। इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
राजस्थान के दौसा निवासी अशोक कुमार का आरोप है कि सितंबर 2022 में गुरुग्राम निवासी गौरव ने उनकी बेरोजगारी की मजबूरी का लाभ उठाते हुए आयकर विभाग में इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति कराने का वादा किया। इसके एवज में उन्होंने वृंदावन में आकर उनसे पहली पेशगी के तौर पर ढाई लाख रुपये ले लिए। इसके बाद बीच-बीच में ऑनलाइन के माध्यम से साढ़े छह लाख रुपये ले लिए।
आरोप है कि 20 जनवरी 2023 को जारी नियुक्तिपत्र में नियुक्ति की तारीख 24 जनवरी बताई गई। नियुक्तिपत्र देखकर परिवार में खुशी की लहर थी। आरोप है कि जब 24 जनवरी को वह नौकरी के लिए नियुक्तिपत्र लेकर पहुंचे तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। अशोक कुमार ने गौरव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। संवाद