
घायल बदमाश को लेकर जाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश की टांग में गोली लगी है। घायल लुटेरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि जाकिर निवासी बकरी मोहल्ला, सदर बाजार मुठभेड़ में घायल हुआ है। इसका साथी भागने में सफल रहा है। इन दोनों ने मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से पुराने बस अड्डे जाने के लिए बैठी महिला को केआर इंटर कॉलेज मार्ग पर ले जाकर छेड़छाड़ की थी।
राहगीरों के शोर मचाने पर महिला का बैग लूटकर भाग गए थे। महिला की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। देररात मुठभेड़ में लुटेरा घायल हो गया। इसके पास से 13 हजार की नकदी, एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। दूसरे बदमाश की तलाश है।