Rs 2 crore seized from the trunk of the car not found now amount will be deposited in Reserve Bank

₹500 के नोट
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


मथुरा के मांट में यमुना एक्सप्रेस-वे के जाबरा टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान आबकारी और पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 7 दिसंबर को कार से 2 करोड़ रुपये बरामद किए थे। सूचना पर आयकर विभाग की टीम भी पहुंची थी और नोटिस देकर रकम की जानकारी मांगी थी। नियत समय बीतने के बाद भी जबाब नहीं मिला है। ऐसे में आयकर की टीम रकम को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) के खाते में जमा कराएगी।

दअसल, जिस कार से रकम बरामद हुई थी वह नोएडा की ओर से आ रही थी। रकम बरामदी के बाद आयकर विभाग की टीम ने कार सवार अश्वनी निवासी गोरखपुर से रकम के बारे में पूछताछ की। सही जवाब न देने पर आयकर विभाग की टीम ने 12 दिसंबर तक जवाब के लिए नोटिस दिया। वहीं मांट पुलिस ने कार से मिली धनराशि को ट्रेजरी में जमा करा दिया था। शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारी आगरा से थाना मांट पहुंचे और एक्सप्रेस-वे पर कार में मिली रकम के संबंध में बात की।

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक रकम का ब्योरा नहीं दिया गया है। इस कारण बरामद 2 करोड़ रुपये को आरबीआई के खाते में जमा कराया जाएगा। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 2 करोड़ रुपये ट्रेजरी में जमा हैं। जल्द ही उच्चाधिकारियों से बात कर आयकर विभाग को रकम सौंपी जाएगी। जिससे उसे आरबीआई के खाते में जमा कराया जा सके।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *