ticket collector death during board in train mathura news

मथुरा में टीसी की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से टीसी का पैर बोगी में फंस गया। जब तक वह खुद को संभाल पाता, तब तक ट्रेन चल पड़ी। हादसे में टीटी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

यहां का है मामला 

मथुरा के राया में कासगंज से आ रही पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते समय टिकट परीक्षक का पैर फिसल गया। घटना दोपहर के समय की है। बताया गया है कि कासगंज से मथुरा की ओर आने वाली पैसेंजर ट्रेन राया रेलवे स्टेशन पर रूकी। इसके बाद जब ट्रेन चलने लगी तभी टिकट परीक्षक देव भजन बोगी में चढ़ रहे थे। 

कट गया था पैर का पंजा 

बताया गया है कि बोगी में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया। टीसी के पैर का पंजा कट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोग एकत्रित हो गए। घायल टिकट परीक्षक को उपचार के लिए मथुरा ले गए, जहां सिटी हॉस्पीटल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। देवभजन मूलरूप से कोलकता के रहने वाले थे और मथुरा छावनी पर तैनात थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *