accused started running after opening gate of captive vehicle in Mathura home guards caught him

मथुरा जेल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में चोरी और आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार सात आरोपी सोमवार सुबह जेल भेजे जाने से पहले पुलिस लाइन के पास बंदी वाहन का गेट खोलकर भाग निकले। गनीमत रही कि ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात होमगार्ड्स ने लोगों के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने शाम को सभी को जेल दिया। जिला कमांडेंट ने होमगार्ड्स को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

गोवर्धन पुलिस ने हनीफ निवासी देवसेरस, छोटू गोस्वामी निवासी हरदेव मंदिर गोवर्धन, सुभाष, राम और दिनेश निवासी इंद्रा कॉलोनी गोवर्धन, वरुण निवासी किशोरपुरा वृंदावन और राहुल निवासी भौंट भरतपुर को चोरी व आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था। सोमवार को इन सभी को जेल भेजने के लिए कोर्ट लाया गया। पेशी के बाद पुलिसकर्मी फिंगर प्रिंट के लिए बंदी वाहन में पुलिस लाइन लेकर जा रही थी। 

यह भी पढ़ेंः- आगरा कैंट स्टेशन पहुंचे रेलमंत्री: यात्रियों से की बातचीत, रेलवे की सुविधाओं के बारे में लिया फीडबैक

पुलिस लाइन के पास जैसे ही वाहन की गति कम हुई आरोपी राहुल ने गाड़ी का दरवाजा खोला और कूदकर भागने लगा। गाड़ी में आगे की ओर बैठे पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, इससे पहले अन्य आरोपी भी एक-एक कर गाड़ी से कूद गए। यह देख पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। इसी दौरान वहीं ड्यूटी कर रहे होमगार्ड राजकुमार और कृष्ण ने कुछ लोगों को भागते देखा तो शोर मचाते हुए पीछे दौड़े और राहुल को पकड़ लिया। 

यह भी पढ़ेंः- Mathura News: बंदी वाहन में सीट के लिए विवाद, बदमाशों के एक गुट ने दूसरे पर किया प्रहार; एक घायल

इसके बाद लोगों की मदद से अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया। बाद में सभी को पुलिस लाइन लाया गया और फिंगर प्रिंट की प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया। एसपी देहात त्रिगुण बिषेन ने बताया कि होमगार्ड्स की सतर्कता से सभी आरोपियों को पकड़ लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *