direction indicator board fell on top of school bus due to shaking of monkey In Mathura

Mathura: बंदर के हिलाने से स्कूल बस के ऊपर गिर गया दिशा सूचक बोर्ड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार की सुबह एक भयावह दृश्य देखने को मिला। यहां नगर निगम द्वारा लगाए गए दिशा सूचक के पोल एवं बोर्ड को एक बंदर ने तेजी से हिला दिया। इस पर यह जर्जर पोल एक स्कूल बस के ऊपर गिर गया। जिसने भी यह दृश्य देखा अनायाश ही उसके मुंह से चीख निकल गई। क्योंकि मामला स्कूल बस का था। 

हादसा कहें या घटना यह शहर कोतवाली क्षेत्र के डेमपियर नगर में सुबह करीब 7.20 बजे की है। यहां स्थित राजकीय संग्रहालय के निकट नगर निगम ने लोहे के पोल पर एक दिशा सूचक बोर्ड लगाया था। इसका पोल नीचे से बिल्कुल जर्जर हो गया था। लेकिन किसी की भी इस पर नजर नहीं पड़ी। या यूं कहें कि जिम्मेदारों के लापरवाही भरे रवैये ने नजर पड़ने नहीं दी। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: बेटे की हत्या कर थाने पहुंचा पिता, बोला- ‘मैंने उसे मार दिया है, मुझे गिरफ्तार कर लो’

सुबह-सुबह एक स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही थी। इसी समय इस पोल पर एक बंदर चढ़ गया। पोल के ऊपर बैठकर बंदर ने जरा सी हरकत की थी कि यह जर्जर पोल धराशायी हो गया। पोल वहां से निकल रही स्कूल बस के ऊपर गिर गया। लोगों ने देखा तो चीख निकल गई।

यह भी पढ़ेंः- श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास चला बुलडोजर: ‘जगह को खाली कर दें, यहां बने घर ढहाए जाएंगे’, सुनकर सन्न रह गए लोग

आसपास के लोग भागते हुए पहुंचे, कि शायद बच्चों को चोट तो नहीं आई। वहां पहुंचकर उन्होंने राहत की सांस ली। पता चला कि बस में बच्चे नहीं थे। बस अभी उन्हें लेने जा रही थी। लेकिन बड़ा सवाल है कि यदि यह हादसा बच्चों को लेकर आ रही बस पर होता तो कितने ही बच्चे चोटिल हो सकते थे।     



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *