Old woman dies after falling in bathroom in Mathura

बाथरूम (सांकेतिक)
– फोटो : istock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक बंद मकान के बाथरूम में गिरने से वृद्धा की मौत हो गई। वह घर में अकेली थीं। बेटा-बहू कोलकाता गए थे। सोमवार को पड़ोसियों ने घर से बदबू आने के बाद पुलिस को जानकारी दी तो मामला खुला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। साथ ही बेटे को सूचना दी है।

घटना जमुनापार थाना क्षेत्र की है। सुभद्रा दास अधिकारी (70) पत्नी स्वः सुबोध दास अधिकारी निवासी कोलकाता करीब एक दशक से किशोरी कुंज परिक्रमा मार्ग पर स्थित अपने मकान में रह रही थी। साथ में बेटा राजविहारी दास अधिकारी और उसकी पत्नी भी रहती है। बीते बृहस्पतिवार बेटा और बहू किसी काम से कोलकाता गए थे। 

यह भी पढ़ेंः- आगरा कैंट स्टेशन पहुंचे रेलमंत्री: यात्रियों से की बातचीत, रेलवे की सुविधाओं के बारे में लिया फीडबैक

इंस्पेक्टर सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि पड़ोसियों को मकान से बदबू आने का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के सभी दरवाजे बंद थे। दरवाजे तोड़कर घर में प्रवेश किया तो देखा कि बाथरूम में महिला का शव पड़ा था उनके कपड़े नल की टोटी में फंसे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला बाथरूम में गिरी, इससे सिर में चोट लगी और खून बहने से मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *