MLA Rajesh raised the issue in the assembly for compensation to the flood affected farmers

विधायक मांट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के मांट से विधायक राजेश चौधरी ने विधानसभा के मानसून सत्र में नौहझील क्षेत्र में बाढ़ से हुए किसानों के नुकसान को लेकर मुद्दा विधानसभा में उठाया और सरकार से किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है इसके अलावा बाढ़ से खराब हुई मांट विधानसभा की सड़कों बनवाने का मुद्दा उठाया है।

मांट विधानसभा के विधायक राजेश चौधरी विधानसभा के मानसून सत्र में बाढ़ से मांट विधानसभा के नौहझील इलाके में हुये किसानों की फसल के मुआवजे के लिए मांग उठाई हैं इसके अलावा बाढ़ से उजड़े गांव चमर गढ़ी को दुबारा से बसाने की बात कही। विधायक राजेश चौधरी ने बताया कि बाढ़ से जितना भी नुकसान हुआ है सबका मुआवजा मिले इसके लिए वह निरंतर प्रयास में लगे हुए है।

वहीं बाढ़ से खराब हुये नलकूप को भी बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन देने की मुद्दा विधानसभा में उठाया है। विधानसभा क्षेत्र में जो भी सड़के खराब हुई है उन्हें बनवाने के लिए लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाने की मांग का मुद्दा उठाया है। इतना ही नहीं यमुना नदी के बहाव को आवाधीक्षेत्र से रोकने के लिए तटबंध बने। विधायक राजेश चौधरी ने बताया कि यदि किसानों को बाढ़ से प्रभावित फसलों का मुआवजा नहीं मिलता है तो वह मुख्यमंत्री से मिलकर भी इसकी मांग करेंगे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *