Mathura 73kg silver recovered from two youths Income Tax team engaged in investigation

चांदी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा जंक्शन से चांदी की खेप लेकर दिल्ली जा रहे दो युवकों को जीआरपी टीम ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास मौजूद बैग से 73 किलो चांदी की पायल बरामद हुई हैं। आयकर विभाग की टीम दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।

थानाध्यक्ष संदीप तोमर ने बताया कि दोनों युवक जगदीश और राम किशन निवासी गोविंद नगर मथुरा प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन पकड़ने के लिए खड़े थे। संदेह होने पर दोनों से पूछताछ की गई तो दोनों का रवैया संदेहास्पद लगा। इस पर उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई। बैग में चांदी से बनी पायल रखी हुई थीं। जिनका वजन करीब 73 किलो है। 

पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे चांदी की पायल बेचने के लिए दिल्ली जा रहे थे। जीआरपी की सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम दोनों युवकों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद बड़ी कर चोरी पकड़े जाने की संभावना है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *