loader


मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के पीलुआ सादिकपुर के नगला बंजारा में रविवार की रात दो सगे भाइयों को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मंगलवार को 36 घंटे बाद एक साथ दोनों भाइयों की चिताएं जलीं। सगे भाइयों की हत्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इसके चलते गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। तीन थानों की फोर्स के साथ पीएसी के जवान भी गांव में तैनात किए गए हैं।

गोवर्धन की बड़ी परिक्रमा निवासी बच्चन सिंह के पुत्र तिलक सिंह (35) और विनोद (33) रविवार की रात को अपने फरह थाना क्षेत्र के पीलुआ सादिकपुर के नगला बंजारा स्थित अपने पैतृक गांव आए थे। आरोप है कि यहां बिजली लगवाने को लेकर उनका ग्राम प्रधान ताराचंद से फोन पर विवाद हो गया। 

 




Trending Videos

Mathura Double Murder Attackers had Conspired to cause death in an accident Tilak wife fell at feet of SDM

2 of 12

मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद


पीट-पीटकर भाइयों को मार डाला

आरोप है कि ग्राम प्रधान ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी तो दोनों भाई रविवार की रात को ही बाइक से गोवर्धन के लिए रवाना हो गए, लेकिन रास्ते में ग्राम प्रधान और उनके साथियों ने दोनों भाइयों को घेर लिया। दोनों को इतनी बेरहमी से पीटा कि एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 


Mathura Double Murder Attackers had Conspired to cause death in an accident Tilak wife fell at feet of SDM

3 of 12

मृतक तिलक सिंह का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


पहले तो पुलिस दोनों युवकों की मौत दुर्घटना में मान रही थी, लेकिन पिता की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत उसके आधा दर्जन साथियों को हत्या में नामजद किया। मंगलवार की सुबह मृतकों के घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही दोनों भाइयों के अंतिम संस्कार पर अड़ गए। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा के साथ फरह, रिफाइनरी, यमुनापार समेत एक प्लाटून पीएसी के जवान गांव में तैनात रहे। 


Mathura Double Murder Attackers had Conspired to cause death in an accident Tilak wife fell at feet of SDM

4 of 12

मृतक विनोद सिंह का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


36 घंटे बाद किया गया अंतिम संस्कार

पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों चार दिन में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन ने दोनों भाइयों के शव का 36 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया। लख्खी शाह क्रांतिकारी पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनोज राजपूत भी गांव पहुंच गए। उन्होंने एक सप्ताह में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर डीएम कार्यालय पर धरने के साथ आंदोलन का ऐलान किया।

 


Mathura Double Murder Attackers had Conspired to cause death in an accident Tilak wife fell at feet of SDM

5 of 12

मृतकों के फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


चौकी प्रभारी के खिलाफ परिजन में दिखी नाराजगी

बच्चन सिंह ने चौकी प्रभारी पर हत्यारोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। साथ उसकी भूमिका पर भी सवालिया निशान लगाया है। बच्चन सिंह की माने तो रविवार को पूरे दिन चौकी प्रभारी दुर्घटना में युवकों की मौत की तहरीर देने का दबाव बनाते रहे, लेकिन जब वह नहीं माने और थाने पहुंचे। देर शाम तक थाने पर डटे रहने के बाद देर रात पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत उसके साथियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *