{“_id”:”6759977af6f572fe6b0dcac7″,”slug”:”mathura-highway-police-caught-600-boxes-of-english-liquor-going-from-punjab-to-chhattisgarh-2024-12-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: पंजाब से छत्तीसगढ़ जा रही अंग्रेजी शराब पुलिस ने पकड़ी, पुट्टी के कट्टों के पीछे छिपाकर हो रही थी तस्करी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पकड़ी गई अंग्रेजी शराब – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाईवे पुलिस ने मंगलवार को पंजाब से छत्तीसगढ़ जा रही अंग्रेजी शराब की 600 पेटियां पकड़ी हैं। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शराब के असली तस्कर अभी उसकी पकड़ से दूर हैं। एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि हाईवे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही को सूचना मिली कि पंजाब से छत्तीसगढ़ तस्करी की शराब ले जाई जा रही है।
Trending Videos
सूचना पर थाना प्रभारी ने नरहौली चौराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर में उन्हें एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोका तो चालक ने ट्रक में पुट्टी के कट्टे भरे होने की बात कही और कागजात भी दिखाए। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो पुट्टी के कट्टों के पीछे विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 600 पेटी शराब रखी हुई थी। पुलिस ने ट्रक चालक पटियाला के थाना सदर स्थित मोहल्ला मामगढ़ निवासी मंदीप कुमार को पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि माल पटियाला निवासी छिंदा उर्फ रिंकू गिल व राहुल उर्फ गोल्डी का है। शराब को छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचाना था। इसकी एवज में उसे मोटा कमीशन मिलता है। इससे पहले भी कई बार दोनों तस्करों की शराब को छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचाया है।
शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि छिंदा उर्फ रिंकू गिल और राहुल पूरे रास्ते व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क में रहते हैं। माल को कहां पहुंचाना है, इसकी जानकारी भी व्हाट्सएप कॉल के जरिए ही अंतिम समय में बताया जाता है। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि ट्रक चालक को जेल भेजा जा रहा है। इसके अलावा छिंदा उर्फ रिंकू और राहुल उर्फ गोल्डी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।