संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Updated Sun, 19 Mar 2023 12:57 AM IST
मथुरा। हाईवे की नरेंद्र विहार काॅलोनी के निर्माणाधीन मकान की सीढ़ी से युवक का शव लटका मिला। गले में गमछे का फंदा लगा था। हाईवे पुलिस ने शव को उतारकर कब्जे में लिया। शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। थाना हाईवे के गोविंदपुर निवासी बने सिंह (35) पुत्र बादाम सिंह का शव निर्माणाधीन मकान में मिलने की सूचना पर पहुंची हाईवे पुलिस ने कब्जे में लिया। दो दिन पुराने शव से आई दुर्गंध के बाद हाईवे पुलिस को राह गुजरते लोगों ने यह सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने ऐसा कदम उठाया है। इस मामले में कोई भी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जांच के बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।