संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Updated Fri, 17 Mar 2023 12:58 AM IST
बरसाना। अपर जिला जज तृतीय संतोष कुमार तृतीय ने बरसाना के विश्व प्रसिद्ध लाडली जी मंदिर की सेवा पूजा का अधिकार सह रिसीवर को सौंप दिया है। उनके द्वारा यह निर्णय मंदिर कमेटी भंग करके पूर्व किए गए आदेश के अनुक्रम में किया गया है। विगत दिनों से लाडली जी मंदिर प्रबंध कमेटी को लेकर रिसीवर संजय गोस्वामी एडवोकेट व सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी के मध्य विवाद चल रहा था। जिसके चलते संजय गोस्वामी ने करीब एक माह पूर्व रिसीवर संजय गोस्वामी ने सिविल जज जूनियर डिविजन के यहां स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए त्यागपत्र दे दिया। वहीं लठामार होली मेला की व्यवस्था के लिए नवनियुक्त प्रबंध कमेटी के पक्ष में आदेश कर दिया। उपाध्यक्ष व मंत्री सहित छह सदस्यों ने दो दिन पूर्व सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां अपना त्यागपत्र दे दिया। सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वारा नियुक्त कमेटी के खिलाफ ध्रुवेश गोस्वामी ने जिला जज के यहां प्रार्थनापत्र दिया। जिसकी सुनवाई करते हुए प्रभारी जिलाजज, अपर जिला जज तृतीय संतोष कुमार ने सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वारा नियुक्त प्रबंध कमेटी को भंग कर दिया और 21 फरवरी 2022 के आदेश को बहाल करते हुए सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी आदि को लाडली जी मंदिर की व्यवस्था के लिए नियुक्त किया गया। वहीं अब इस मामले की सुनवाई 11 अप्रैल को होगी। सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि कोर्ट ने उसे कार्यवाहक रिसीवर नियुक्त किया है।
निर्वतमान रिसीवर संजय गोस्वामी एडवोकेट ने बताया कि कोर्ट ने उनका पुराना आदेश ही बहाल किया है। वहीं अभी तक मेरा त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया गया है।