
बर्खास्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में काम में लापरवाही बरतना मथुरा डिपो पर तैनात तीन आउटसोर्सिंग और दो संविदा कर्मियों को भारी पड़ गया। ड्यूटी पर नहीं आने और बिना बताए अनुपस्थित रहने के कारण क्षेत्रीय प्रबंधक ने पांचों कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। एआरएम ने पांचों कर्मियों की लिखित शिकायत क्षेत्रीय कार्यालय भेजी थी।
यह भी पढ़ेंः- UP: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, साथ में की पूजा; साजन ने पानी पिलाकर खुलवाया उपवास
एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि मथुरा डिपो में तैनात संविदा चालक राकेश, संविदा परिचालक जय प्रकाश, आउट सोर्सिंग परिचालक नवाब सिंह, मनीष कुमार और अजय कुमार को बर्खास्त कर दिया है। पांचों कर्मी तीन महीने से ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे थे।