police arrested two miscreants with reward of twenty five thousand in an encounter In Mathura

Mathura News: 25 हजार के इनामी सहित दो बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में राया पुलिस ने सोमवार रात दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ के बाद लूट और वाहन चोरी में वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और उपचार के बाद दोनों को अदालत में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वाहन चोरी में वांछित बदमाश पर 25 हजार का इनाम था।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के गोकुल बैराज के पास रविवार को बीएसए कॉलेज के लैब बॉय की पत्नी पूनम गुप्ता निवासी प्रोफेसर कॉलोनी से लूट हुई थी। जांच के दौरान शाहरुख पुत्र गुड्डू निवासी गणेश पंडित वाली गली, औरंगाबाद का नाम सामने आया। सोमवार देर रात पुलिस को उसके नीमवाड़ी डेयरी फार्म के पास होने की सूचना मिली। 

यह भी पढ़ेंः- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या: मुंह में ठूंसा कपड़ा, बुरी तरह कुचला, शरीर को चाकू से गोदा; शव देख कांप गए लोग

पुलिस उसे पकड़ने गई तो गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे दबोच लिया। आरोपी से लूटा गया बैग, 20 हजार रुपये, एक मोबाइल, बैंक की पासबुक व अन्य दस्तावेज बरामद हुए, जो कि पूनम के थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर जसवीर सिंह, एसआई कपिल कुमार नैन व पुलिसकर्मी शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः- दरिंदा प्रेमी: ‘तू मेरी न हो सकी तो किसी की न होने दूंगा’, मिलने को बुलाया और दी ऐसी मौत; देखकर कांप गए घरवाले

उधर, राया के ककरेटिया नहर के पास हुई दूसरी मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी कोमल पुत्र हरवीर सिंह निवासी, गुनसारा, उद्योग नगर, भरतपुर को दबोच लिया गया। इस इलाके में आने की सूचना के बाद पुलिस और एसओजी टीम ने नाकाबंदी की। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने पीछाकर जवाब फायरिंग की। इस दौरान गोली लगने से घायल कोमल को दबोच लिया। आरोपी व उसकी गैंग ने नवंबर 2022 में नरवै मांट रोड, राया से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को चोरी किया था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *