{“_id”:”678b4c384bc7651d930c03b8″,”slug”:”mathura-police-encounter-with-tatlu-gang-one-thug-arrested-shot-in-leg-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: मथुरा पुलिस की टटलू गैंग से मुठभेड़, एक ठग गिरफ्तार…पैर में लगी गोली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मथुरा पुलिस की टटलू से मुठभेड़ – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा के गोवर्धन थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में टटलू गैंग का शातिर बदमाश मुठभेड़ के दौरान टांग में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि गांव नीमला थाना कैथवाडा जिला डीग राजस्थान निवासी साहिल खान को देवसेरस से गाठौली रोड पर पुलिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4 मोबाइल, 7 सिमकार्ड फर्जी, 3 पासबुक, 2 चेक बुक, अलग-अलग बैंक के 5 एटीएम कार्ड, 1000 रुपये नकद, एक तमंचा, दो कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।
आरोपी द्वारा अलग-अलग मोबाइल नंबरों को फोन पे व ट्रू कॉलर पर नाम व पता चेक कर फर्जी सिम कार्ड से फोन लगाकर मोबाइल धारक के पिता/भाई/मित्र का परिचित बनकर बात करता है तथा मोबाइल धारक को विश्वास में लेकर ठगता था। आरोपी का अन्य आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।