Mathura Tank Collapse: Three junior engineers and one assistant engineer suspended

Mathura: गंगाजल परियोजना से बनी पानी की टंकी धराशायी
– फोटो : संवाद

विस्तार


 मथुरा की कृष्ण विहार कॉलोनी के पार्क में बनी 2.50 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी गिरने के मामले में जल निगम ने तीन अवर अभियंताओं और एक सहायक अभियंता को निलंबित किया है। पानी की टंकी का निर्माण करने वाली आगरा की कंपनी एसएम कंस्ट्रक्शन और उसके दो साझेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

मामले की जांच उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के मुख्य अभियंता गाजियाबाद क्षेत्र की अध्यक्षता वाली जांच समिति करेगी। मथुरा में टंकी ढहने से दो महिलाओं की मौत और 14 लोग घायल हुए थे। इसमें टंकी का निर्माण करने वाली आगरा की एसएम कंस्ट्रक्शन फर्म व उसके सहयोगी साझेदार ठेकेदार बनवारी लाल (निवासी महर्षिपुरम आगरा) और त्रिलोक सिंह रावत (निवासी अल्मोड़ा, उत्तराखंड) के खिलाफ शहर कोतवाली में जल निगम ने केस दर्ज कराया है।

आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। वहीं, सिकंदरा के हरदीप एंक्लेव निवासी ठेकेदार हरी मोहन शर्मा ने बताया कि एसएम कंस्ट्रक्शन के साथ उनकी कोई साझेदारी नहीं है। मथुरा में उन्होंने एसएम कंस्ट्रक्शन के साथ काम नहीं किया है। उनके नाम का जिक्र गलत किया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें