Mathura Weather Forecast Update Today pilgrimage town was covered with fog visibility on highway almost zero

Mathura Weather: कोहरे की चादर में ढकी तीर्थनगरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के बीच हुई। यहां दृश्यता लगभग शून्य रही। सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर रेंगकर चले। रात से कोहरे ने रफ्तार पकड़ ली थी। सुबह होते-होते शहर से गांव तक के क्षेत्र को जकड़ लिया। लोग ठंड में ठिठुरते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले दो दिन तक कोहरा बना रहेगा। इसके बाद हल्की बारिश भी हो सकती है। 

शहर के बाहरी क्षेत्रों में रात से ही कोहरा देखने को मिला। सुबह तक पूरा शहर कोहरे की चादर से ढका नजर आया। कोहरे का असर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर भी देखने को मिला। यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते कई दुर्घटनाएं भी हुईं। वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। सर्दी बढ़ने का असर छोटे बच्चों औऱ बुजुर्गों पर भी नजर आ रहा है। 

बसों का लंबा हो रहा इंतजार

कोहरे की वजह से परिवहन निगम की बसें और ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। इससे बस और रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। एख तरफ जहां ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो वहीं बस परिचालक 25 सवारी से कम होने पर बस ले जाने को तैयार नहीं होते हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *