Young man fired at lineman who went to rectify Electric fault in mau

लाइनमैन पर चलाई गोली

विस्तार

मऊ जिले के खातीबहा गांव में बिजली कटौती से नाराज एक मनबढ़ युवक ने फॉल्ट सुधारने गए लाइनमैन से बहसबाजी की। इसके बाद उसे निशाना बनाते हुए कट्टे से गोली चला दी। संयोग रहा कि लाइनमैन को गोली नहीं लगी। किसी तरह से वह गांव से निकलकर सबकेंद्र पहुंचा और साथियों को यह जानकारी दी। जिसके बाद आक्रोशित बिजली कर्मियों ने उत्तरी फीडर की आपूर्ति बाधित कर दी। इससे दर्जनों गांव में अंधेरा छा गया। घटना बुधवार देर शाम की है।

पीड़ित लाइनमैन ने गोली चलाने के आरोपी युवक के खिलाफ मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक, करहां बिजली सब स्टेशन पर तहसील क्षेत्र के हाफिजपुर गांव निवासी कोमल राम लाइनमैन पद पर तैनात हैं।

बुधवार रात करीब 8 बजे सब स्टेशन के उत्तरी फीडर में फॉल्ट की जानकारी पर लाइनमैन खातीबहा गांव गया। आरोप लगाया कि फॉल्ट दुरुस्त करने के दौरान एक युवक आकर उसे अपशब्द बोलने लगा। विरोध करने पर वह हाथापाई करने लगा।

ये भी पढ़ें: एक ‘एटम बम’ देना तो…चौंकिए नहीं यूपी के इस जिले में मिलती है ये मिठाई, द्वितीय विश्वयुद्ध से कनेक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें