Daughter going for birthday shopping with parents died

Accident
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

सरायलंखसी थाना क्षेत्र के बढ़ुआगोदाम स्थित फोरलेन पर बुधवार की देर शाम बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई। दंपती अपनी बेटी के जन्म दिन के मद्देनजर खरीदारी करने के लिए बढ़ुआगोदाम बाजार आए थे। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।

सनसनीखेज वारदात: वाराणसी में लापता युवक की हत्या कर शव फेंका, बाइक-मोबाइल गायब, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल

गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव निवासी मनीष यादव (32) पुत्र बृजेश यादव की बेटी महिका यादव का बुधवार को नौवां जन्मदिन था। वह अपनी पत्नी पिंकी यादव और बेटी महिका के साथ बढुआगोदाम बाजार में जन्मदिन के मद्देनजर खरीदारी के लिए आए थे। वापस घर लौटने के दौरान फोरलेन पार करते समय बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे माता-पिता सहित पुत्री महिका गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टर ने महिका यादव (9) को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना की खबर लगते ही घर पर जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई। घटना के बाद परिवार सहित पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी आरएन राय ने बताया कि चालक और ट्रक को थाने लाया गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *