55 years old man took BTC student hostage and forcibly converted her after rape

चिरैयाकोट थाना क्षेत्र की घटना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी के मऊ जिले के एक गांव निवासी युवती ने क्षेत्र के एक व्यक्ति पर बंधक बनाने, दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन कर जबरदस्ती शादी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तीन टीमें गठित कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

मुकदमे के अनुसार, चिरैयाकोट थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि वह बीटीसी की छात्रा है। उसकी मुलाकात नगर क्षेत्र के यूसुफाबाद वार्ड निवासी नसीम (55) से एक माह पहले मुलाकात हुई थी। उसने शिक्षा विभाग में अपनी अच्छी पकड़ बताकर झांसे में ले लिया। इसके बाद 15 अप्रैल को आजमगढ़ ले जाने की बात कही।

नौकरी की उम्मीद में वह उसके साथ आजमगढ़ चली गई। वहां उसे किसी कार्यालय में ले जाने के बजाए आरोपी अपने मकान पर ले गया और एक कमरे में बंद कर दिया। युवती के अनुसार, वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। फिर आरोपी ने धमकी देकर उसका धर्म परिवर्तन कराते हुए शादी की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *