{“_id”:”673ff4824e663ab73c0ab10c”,”slug”:”maulana-shahabuddin-demand-to-ban-the-bageshwar-dham-dhirendra-shastri-yatra-2024-11-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर पाबंदी लगाने की मांग, मौलाना शहाबुद्दीन ने जताया ये अंदेशा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Dhirendra Shastri Yatra : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री जिस तरह की भाषा से इस्तेमाल करते हैं, उससे मुसलमानों को तकलीफ होती है। अगर उन्होंने कोई भी ऐसा बयान दे दिया जो सांप्रदायिक हो, तब उनकी यात्रा शांति के बजाय सांप्रदायिक रूप ले सकती है।
धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका तर्क है कि यह यात्रा अमन शांति के बजाय सांप्रदायिक माहौल न पैदा कर दे। मौलाना ने कहा कि वह (धीरेंद्र शास्त्री) अक्सर मुसलमानों के खिलाफ बयान देते हैं, जिसे मुसलमानों को तकलीफ पहुंचती है। कुछ दिन पहले उन्होंने कुछ मुसलमानों का अपने आश्रम में धर्म परिवर्तन कराया। ऐसी सूरत में कहीं अगर उन्होंने कोई भी ऐसा बयान दे दिया जो सांप्रदायिक हो तब यह यात्रा शांति के बजाय सांप्रदायिक रूप ले सकती है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री 160 किमी की यात्रा निकाल रहे हैं। हमें अंदेशा है कि कहीं उनकी यह यात्रा सांप्रदायिक न हो। इसकी वजह यह है कि वह हमेशा मुसलमानों के खिलाफ बोलते हैं। मुसलमानों को धमकी देने की बात करते हैं। वह अपने आपको बहुत बड़ा हिंदू नेता साबित करने की कोशिश करते हैं।