ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुस्लिम समाज से कांवड़ियों पर फूल बरसाने की अपील की है। मौलाना ने कहा कि सावन का महीना शुरू हो चुका है। अच्छे से कांवड़ यात्रा संपन्न हो। इससे पहले मोहर्रम और बकरीद के त्योहार बहुत शानदार तरीके से संपन्न हो चुके हैं। सरकार की गाइडलाइंस पर अमल करते हुए सभी लोगों ने जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है।

Trending Videos

मौलाना ने कहा कि मुस्लिम त्योहारों के दौरान पुलिस-प्रशासन की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रही। उम्मीद है कि अब कांवड़ यात्रा के दिनों में भी व्यवस्थाएं अच्छी रहेंगी। ये इसलिए भी जरूरी है कि इसमें लंबा सफर और काफी समय लगता है। 

पुलिस प्रशासन को दी मुबारकबाद 

मौलाना ने कहा कि बरेली में 32 साल पुराना जोगी नवादा का विवाद पुलिस प्रशासन ने सुलझा दिया है। यहां के रास्ते को लेकर हमेशा दोनों समुदाय के दरम्यान विवाद हो जाता था। मगर पुलिस अधिकारियों ने दोनों समुदाय से बातचीत करके ऐतिहासिक समझौता करा दिया। उन्होंने इस विवाद को खत्म कराने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को मुबारकबाद दी। 

यह भी पढ़ें- सावन में सौहार्द का संदेश: बरेली में मुस्लिमों ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, ऐसे खत्म हुआ 32 साल पुराना विवाद

मौलाना ने कहा कि मोहर्रम का जुलूस जब विवादित जगह से निकल रहा था तो वहां के रहने वाले हिंदू भाइयों ने पुष्प वर्षा की। फिर हिंदू भाइयों ने जुलूस में शामिल हर व्यक्ति को माला पहना कर स्वागत किया। अब मुसलमानों की बारी है कि मुसलमान सिर्फ एक ही जगह पर नहीं बल्कि जिन-जिन रास्तों से कांवड़ यात्रा निकले, उन पर फूल बरसा कर स्वागत करें और पानी पिलाएं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *