Maulana Tauqeer Raza arresting then released in Bareilly

1 of 6

समर्थकों के साथ मौलाना तौकीर रजा
– फोटो : अमर उजाला

बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा शुक्रवार को संभल जाने के लिए निकले तो पुलिस ने शहर में उनको रोकने की कोशिश नहीं की, लेकिन सीबीगंज में समर्थकों समेत गिरफ्तार कर लिया। एक घंटे तक उनको थाने में बैठाए रखा। इसके बाद दो-दो लाख रुपये का निजी मुचलका भरवाकर सभी को छोड़ दिया गया। इस दौरान दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। 

मौलाना ने शुक्रवार की नमाज के बाद संभल कूच का एलान किया था। इसके बाद से ही पुलिस-प्रशासन और खुफिया एजेंसियां उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थीं। शुक्रवार को मौलाना ने समर्थकों से सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित उनके कार्यालय पर एकत्र होने के लिए कहा। 




Maulana Tauqeer Raza arresting then released in Bareilly

2 of 6

मौलाना तौकीर रजा
– फोटो : अमर उजाला

मौलाना तौकीर दोपहर एक बजे नमाज पढ़ने के लिए सौदागरान स्थित आवास से सिटी स्टेशन के पास स्थित मस्जिद के लिए निकले, लेकिन वहां नमाज नहीं पढ़ी। यहां से वह मलूकपुर गए। वहां नमाज पढ़ने के बाद समर्थकों के साथ तीन गाड़ियों से संभल के लिए निकले।


Maulana Tauqeer Raza arresting then released in Bareilly

3 of 6

कार में मौलाना तौकीर रजा
– फोटो : अमर उजाला

मौलाना तौकीर रजा वर्ष 2010 में बरेली में हुए दंगों के आरोपी हैं। संभल में हिंसा के बाद वहां का माहौल ठीक नहीं है। ऐसे में सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीबीगंज पुलिस ने मौलाना तौकीर समेत उनके समर्थक मुनीर इदरीसी, नदीम कुरैशी, डॉ. नफीस, सलीम खान, शान रजा, रईस रजा, आबिद मंसूरी, मुफ्ती एहसानुल हक चतुर्वेदी, साजिद सकलैनी, फरहान रजा, अल्तमश रजा, शाहनवाज वारसी, अफजाल बेग को अपराह्न 3:20 बजे गिरफ्तार कर लिया।


Maulana Tauqeer Raza arresting then released in Bareilly

4 of 6

सीबीगंज थाने में बैठे मौलाना तौकीर रजा
– फोटो : अमर उजाला

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को संभल जाते समय सीबीगंज में गिरफ्तार किया गया। संभल सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुईं घटनाएं की वजह से नेताओं को वहां जाने से रोकने का निर्देश है। आईएमसी नेताओं को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने वहां जाने का इरादा बदल दिया। फौरी कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। 


Maulana Tauqeer Raza arresting then released in Bareilly

5 of 6

सीबीगंज में हाईवे पर तैनात फोर्स
– फोटो : अमर उजाला

भारी वाहनों को करना पड़ा डायवर्ट

संभल कूच के दौरान मौलाना के साथ काफी संख्या में उनके समर्थक भी थे। सीबीगंज में हाईवे पर उनको रोके जाने के दौरान वहां यातायात बाधित होने लगा। ऐसे में बरेली से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को दो-दो घंटे के लिए मिनी बाइपास से इज्जतनगर की ओर डायवर्ट किया गया। मौलाना और उनके समर्थकों के थाने से जाने के बाद वाहनों का संचालन सामान्य कर दिया गया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *