Maulana Tauqeer Raza gave this statement on Muslims in Bareilly

मौलाना तौकीर रजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि दीनी इल्म में कमी की वजह से कुछ मुसलमान अपने मजहब को बदनाम करने में लगा है। जो विवाद आपसी सहमति से निपट सकते हैं, उनमें झूठी शान दिखाने के लिए लोग थाने जाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। इल्म हर मुसलमान पर फर्ज है। दीनी और दुनियावी इल्म हासिल करना बेहद जरूरी है।

मौलाना तौकीर रजा शनिवार को भुता में मौलाना इदरीस की ओर से आयोजित समाज सुधार कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रेमजाल में फंसकर गुमराह हो रहीं लड़कियों और नौजवानों में बढ़ रही नशे की लत की लगातार आ रहीं खबरों को देखते हुए यह मुहिम शुरू की गई है।

मौलाना ने कहा कि आज 95 प्रतिशत आरोप झूठे लगाए जा रहे हैं। इसमें तीन तलाक देने, हलाला करने का दबाव बनाने और दहेज की मांग के अधिकतर आरोप झूठे हैं। इस मौके पर मुफ्ती एहसानुल हक, फरहत खाान, नदीम कुरैशी, सलीम खान, साजिद आदि मौजूद रहे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *