Maulana Tauqeer Raza over Yeti Narasimhanand remarks

मौलाना तौकीर रजा, यति नरसिंहानंद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि जो शख्स पहले से वांटेड है, वह कैसे इस तरह की घोषणाएं कर सकता है और कैसे किसी भी कार्यक्रम को कर सकता है। यह मामला पुलिस को देखना चाहिए यह उनकी जिम्मेदारी है।

इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) की ओर से मौलाना तौकीर रजा खां ने दिल्ली के रामलीला मैदान पर 24 नवंबर को कॉन्फ्रेंस करने का एलान कर रखा है। इसमें मुसलमान से जुटने का आह्वान किया गया है। उसी दिन यति नरसिंहानंद ने भी रामलीला मैदान पर हनुमान चालीसा करने की घोषणा की है। यति नरसिंहानंद की इस घोषणा पर मौलाना तौकीर ने प्रतिक्रिया में देते हुए उन्हें वांटेड बताया। 

ईश निंदा कानून लागू होना चाहिए- मौलाना 

मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि रसूल-ए-आज़म की शान में गुस्ताखियां की जा रही हैं। गुस्ताखी करने वाले आजाद घूम रहे हैं। कानून का मजाक बना दिया गया। एक तरफ ऐसे आरोपियों के हौसले बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ मुसलमानों के खिलाफ संविधान नहीं नफरत का कानून लागू किया जा रहा है। यह दोहरा रवैया ठीक नहीं। मौलाना ने कहा कि देश में ऐसा ईश निंदा कानून लागू होना चाहिए, जिससे कोई भी किसी धर्म के खिलाफ गलत बयानी न कर सके। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *