संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली

Updated Sat, 06 Jan 2024 07:24 AM IST

Maulana Tauqeer Raza says seeing the love of Hindus for Ramlala we had patience on Babri Masjid

मौलाना तौकीर रजा खां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि रामलला से हिंदुओं की मोहब्बत और कुर्बानियों को देखते हुए बाबरी मस्जिद पर हमने सब्र किया। अब इसको नजीर बनाकर अगर आप चाहें कि ज्ञानवापी भी ले लें, ईदगाह भी ले लें और दिल्ली की सुनहरी बाग भी ले लें तो ये नहीं हो पाएगा। अब हम एक भी मस्जिद नहीं देंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र आते ही मौलाना ने कहा कि हम हिंदुओं की खुशी में बराबर के शरीक हैं। हमने अमन की खातिर बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर सब्र किया और हिंदू भाइयों को खुश होने का अवसर दिया, लेकिन कुछ फिरकापरस्त ताकतें सांप्रदायिक दंगे कराना चाहती हैं और आगे के लिए 1,000 मस्जिदों की सूची लिए बैठी हैं। उनके लिए यही कहना चाहते हैं कि आगे किसी मस्जिद पर दावेदारी की गई या फिर तोड़ने का प्रयास किया गया तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *