रामनगरी अयोध्या में रविवार को मौनी अमावस्या के मौके पर सरयू घाट पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। घाट ही नहीं शहरभर में पुलिस की कड़ी निगरानी है।
सीओ आशुतोष तिवारी ने कहा कि मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। पूरे अयोध्या धाम को कई सेक्टर और जोन में बांटा गया है। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है।
उन्होंने बताया कि सभी इलाकों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। सभी मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। भीड़ बढ़ने पर हम वन-वे सिस्टम लागू करेंगे और गाड़ियों पर भी रोक लगाएंगे।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: On the occasion of Mauni Amavasya, a large number of devotees are arriving at Saryu Ghat for the holy bath. Security has been tightened in view of the crowd.
Ayodhya CO Ashutosh Tiwari says, “In view of the heavy crowd of devotees for the… pic.twitter.com/eRgKMZ8pZx
— ANI (@ANI) January 18, 2026
