अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा

Updated Sat, 02 Aug 2025 12:57 PM IST

चलती मैक्स का अचानक टायर फट गया। वह अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल को मेडिकल के लिए रेफर किया गया है।


Max moving tyre burst

हादसे में क्षतिग्रस्त मैक्स
– फोटो : संवाद



विस्तार


हाथरस के सिकंदराराऊ अंतर्गत 2 अगस्त की तड़के सुबह तीन बजे एटा हाईवे पर गांव टोली के तालाब निकट अलीगढ़ जा रही एक मैक्स का यकायक चलते-चलते  टायर फट गया। टायर फटने से अनियंत्रित मैक्स पीछे से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर से गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। दूसरे घायल को गंभीर अवस्था में अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया।

loader

Trending Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बसई सहावर कासगंज निवासी अली हसन पुत्र खुर्शीद एवं असलम पुत्र खुर्शीद मैक्स गाड़ी में लोहे का सामान लेकर सहावर कासगंज की तरफ जा रहे थे। सुबह तड़के तीन बजे गांव टोली से पहले मैक्स का पिछला टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही मैक्स असंतुलित हो गई। तभी पीछे से एटा की तरफ जा रहे ट्रक से मैक्स टकरा गई। 

हादसे में मैक्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मैक्स में से लोगों ने गंभीर घायल अली हसन को निकाला। उन्हें तत्काल सामुदायक स्वास्थ केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर ने अली हसन को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथ में गाड़ी में बैठे असलम के दोनों पांव में फ्रैक्चर आ गया तथा सिर में गंभीर चोट लगी । उसे सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने अली हसन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मैक्स को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *