
बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी निकाय चुनाव के अन्तर्गत 17 नगर निगमों में मेयर पद के लिए हो रहे चुनाव में बसपा द्वारा मुस्लिम समाज को भी उचित भागीदारी देने को लेकर यहां राजनीति काफी गरमाई हुई है क्योंकि उससे खासकर जातिवादी एवं साम्प्रदायिक पार्टियों की नींद उड़ी हुई है।
बसपा सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीति व सिद्धान्त पर चलने वाली अम्बेडकरवादी पार्टी है तथा उसी आधार पर यूपी में चार बार अपनी सरकार चलाई। उन्होंने कहा कि बसपा में मुस्लिम व अन्य समाज को भी हमेशा उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। अतः लोगों से अपने हित पर ज्यादा व विरोधियों के षडयंत्र पर ध्यान न देने अपील है।
ये भी पढ़ें – सपा में बलिया के बाद संभल में बगावत के सुर, अधिकृत उम्मीदवारों को पीछे करने से आक्रोश
ये भी पढ़ें – खुलासा: कांग्रेस नेता की मदद से अतीक ने दिल्ली में खरीदी 100 करोड़ की संपत्ति, शाहीनबाग-बाटला हाउस में भी जमीन
1. यूपी निकाय चुनाव के अन्तर्गत 17 नगर निगमों में मेयर पद के लिए हो रहे चुनाव में बीएसपी द्वारा मुस्लिम समाज को भी उचित भागीदारी देने को लेकर यहाँ राजनीति काफी गरमाई हुई है, क्योंकि उससे खासकर जातिवादी एवं साम्प्रदायिक पार्टियों की नींद उड़ी हुई है
— Mayawati (@Mayawati) April 30, 2023
2. बीएसपी ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की नीति व सिद्धान्त पर चलने वाली अम्बेडकरवादी पार्टी है तथा उसी आधार पर यूपी में चार बार अपनी सरकार चलाई। मुस्लिम व अन्य समाज को भी हमेशा उचित प्रतिनिधित्व दिया। अतः लोगों से अपने हित पर ज्यादा व विरोधियों के षडयंत्र पर ध्यान न देने अपील।
— Mayawati (@Mayawati) April 30, 2023
यूपी निकाय चुनाव में बसपा ने मेयर पद के लिए 17 में से 11 मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट दिया है।