09:46 AM, 09-Oct-2025

सत्ता से बाहर होने पर ही सपा को पीडीए की याद आती है


महारैली को संबोधित करतीं मायावती।
– फोटो : amar ujala

मायावती ने अपने भाषण के प्रारंभ में ही सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी मैंने सुना कि अखिलेश यादव ने सत्ता में आने पर कांशीराम का स्मारक बनाने की बात कही लेकिन जब सत्ता में थे तो कभी ऐसा नहीं किया। ये लोग जब सत्ता में नहीं होते हैं तो इन्हें बसपा के नेता और दलित समाज के संतों की याद आती है जब सत्ता में आते हैं तो कुछ नहीं याद रहता है। ऐसे दोगले लोगों से सावधान रहना चाहिए। बसपा की सरकार रहते हुए मैंने जिन स्मारकों का नाम कांशीराम जी के नाम पर रखा उन्हें सपा की सरकार आने पर बदल दिया गया।

09:41 AM, 09-Oct-2025

यूपी की भाजपा सरकार का जताया आभार, कहा- सपा की तरह पैसा नहीं दबाया

मायावती ने अपना संबोधन शुरू करते हुए पार्टी संस्थापक कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने बड़ी संख्या में आए हुए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। मायावती ने कहा कि बसपा सरकार में कांशीराम के सम्मान में स्मारक स्थल बनाया गया था। उन्होंने योगी सरकार का भी आभार जताया और कहा कि स्मारक के देखने आने वालों की टिकट से आया पैसा इस सरकार ने सपा की सरकार की तरह टिकट का पैसा दबाकर नहीं रखा। भाजपा सरकार ने ऐसा नहीं किया बल्कि स्मारक के रखरखाव के लिए खर्च किया।

09:33 AM, 09-Oct-2025

बसपा की सरकार होने पर ही मिलेगा आरक्षण का सही लाभ

आकाश आनंद ने कहा कि यहां पर लाखों की संख्या में बसपा के समर्थक आए हुए हैं। समर्थकों के उत्साह को देखते हुए लगता है कि 2027 यूपी में पांचवी बार बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार होने पर ही दलितों और पिछड़ों को आरक्षण का सही लाभ मिल सकता है। बसपा की पहले रही सरकारों में देखा भी गया है। राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के साथ ही अन्य राज्यों की सरकारों में हिस्सेदारी करेगी।

09:25 AM, 09-Oct-2025

आकाश आनंद बोले- कांशीराम जी के मिशन को समर्पित हैं बहन जी


बसपा नेता आकाश आनंद।
– फोटो : amar ujala

बसपा सुप्रीमो मायावती कांशीराम स्थल पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कांशीराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर अपने संबोधन में आकाश आनंद ने कहा कि बहन जी मेरी आदर्श हैं। वो कांशीराम जी के मिशन को पूरा करने के लिए समर्पित हैं।

09:21 AM, 09-Oct-2025

150 से 200 चंदा लगाकर बहन जी के मिशन को सुनने पहुंचे समर्थक

आमतौर पर किसी पार्टी की जनसभा को सुनने वाले समर्थक का खर्च खुद पार्टी उठाती है लेकिन, बीएसपी सुप्रीमो मायावती की जनसभा को सुनने के लिए पार्टी के समर्थक खुद चंदा लगाकर राजधानी लखनऊ पहुंचे। बिहार के भभुआ जिले के रहने वाले दूधनाथ राम ने बताया कि जिले से करीब ढाई सौ की संख्या में समर्थक 150 से 200 रुपये चंदा लगाकर यहां पहुंचे है। बहन जी सत्ता में हो या न हो लेकिन, बहुजन मिशनरी को जिंदा रखने के लिए उनका जीवित रहना ही काफी है। उन्होंने निस्वार्थ भाव से लोगों का विकास किया।

09:12 AM, 09-Oct-2025

समर्थक बोले- चाहे सत्ता में रहें या न रहें समर्थन उन्हीं का करेंगे


रैलीस्थल पर जुटे समर्थक।
– फोटो : amar ujala

रैली के लिए बसपा समर्थक पूरे जोश में हैं। रैली में शामिल होने के लिए देशभर के बसपा समर्थक बुधवार सुबह से ही लखनऊ पहुंचने लगे थे। लखनऊ पहुंचने वालों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड से भी आए समर्थक आए हैं। इनमें महिलाओं के साथ ही काफी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं।

इनमें से काफी लोग पहली बार लखनऊ आए हैं। उनका कहना है कि वे बहनजी को सुनने के लिए आए हैं। बहनजी उनकी नेता हैं। भले ही वह सत्ता में हो या बाहर, उनका समर्थन हमेशा उन्हीं के साथ रहेगा। 

08:53 AM, 09-Oct-2025

Mayawati rally: महारैली में मायावती के निशाने पर सपा, कहा- कांशीराम स्मारक में टिकट से एकत्र हुआ पैसा दबा लिया था

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती आज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित कांशीराम स्थल पर एक महारैली को संबोधित करेंगी। जिसके लिए अलग-अलग राज्यों से कार्यकर्ता व समर्थक लखनऊ पहुंच चुके हैं। रैली स्थल के आसपास समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है।

रैली को मायावती के साथ ही आकाश आनंद भी संबोधित करेंगे। दरअसल, लगातार वोट बैंक गिरने और लोकसभा व विधानसभा में सिर्फ एक ही सदस्य होने के कारण बसपा अपने संगठन का पुनर्गठन कर दलितों में दोबारा पैठ बनाने का प्रयास कर रही हैं। यही कारण है कि इस बार कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर विशाल रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 10 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *