बसपा की रैली में परिवारवाद का साया नजर आया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार चुनाव की कमान संभाल रहे अपने भतीजे व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के यूपी की सियासत में फिर सक्रिय होने के संकेत दिए। उनके हावभाव से साफ हो गया कि अब आकाश ही पार्टी का भविष्य हैं।

loader

आकाश भी रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो के साथ परछाई की तरह रहे। अपने भाई आनंद कुमार के लिए मायावती ने कहा कि वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के साथ मेरी गैर-मौजूदगी में दिल्ली में सारा कामकाज संभालते हैं। 

मायावती ने रैली में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा द्वारा हेल्थ कैंप लगाने की सराहना की। इससे कपिल को जल्द ही पार्टी में कोई अहम जिम्मेदारी मिलने की संभावना है।




Mayawati elevates nephew Akash Anand; Akhilesh Yadav remains the target Nepotism in BSP rally

रैली में संबोधित करते राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद।
– फोटो : शुभम बंसल


आकाश ने दिखाई परिपक्वता

आकाश ने अपने आठ मिनट के संबोधन में परिपक्वता दिखाते हुए किसी भी दल या नेता पर निशाना नहीं साधा। अपना भाषण कांशीराम और मायावती तक सीमित रखा। उन्होंने कहा कि कांशीराम के संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। बसपा सुप्रीमो कांशीराम के अधूरे सपने को पूरा करने में लगी हैं। 

 


Mayawati elevates nephew Akash Anand; Akhilesh Yadav remains the target Nepotism in BSP rally

रैली में मायावती के पैर छूकर आर्शिवाद लेता भतीजा आकाश आनंद
– फोटो : शुभम बंसल


उन्होंने बसपा प्रमुख को पांचवीं बार सीएम बनाने के लिए समर्थकों में जोश भरने का प्रयास किया। कहा, लाखों लोगों की भीड़ देखकर कह सकता हूं कि यूपी में बसपा की पांचवीं बार मायावती के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। बसपा को केंद्र और राज्य की सत्ता में लाना है। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने वाला था।

 


Mayawati elevates nephew Akash Anand; Akhilesh Yadav remains the target Nepotism in BSP rally

पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा मायावती समर्थकों का हाथ उठाकर अभिवादन करते हुए।
– फोटो : शुभम बंसल


… आकाश का देना है साथ

बसपा सुप्रीमो ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को पहले बोलने का मौका देकर पार्टी के भविष्य की तस्वीर भी साफ कर दी। उन्होंने कहा कि आकाश अब पार्टी के मूवमेंट से पूरी तरह जुड़ चुके हैं। पूरी लगन और मेहनत से काम कर रहे हैं। जिस तरह आपने कांशीराम के बाद मेरा साथ दिया, उसी तरह आकाश का भी देना है। 


Mayawati elevates nephew Akash Anand; Akhilesh Yadav remains the target Nepotism in BSP rally

भतीजा आकाश आनंद का सहारा लेकर उतरते हुए मायावती
– फोटो : शुभम बंसल


उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महसचिव सतीश चंद्र मिश्रा को ब्राह्मणों और विधायक उमाशंकर सिंह को क्षत्रियों को जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। मायावती ने संगठन के विस्तार के लिए प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के कार्यों की सराहना की। साथ ही सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा के दोबारा सक्रिय होने की सराहना की।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *