MD absconded after locking the fitness center, officers had no clue


loader

Trending Videos



Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। वाहनों के फिटनेस के नाम पर अवैध वसूली एवं रंगदारी मांगने की आरोपी एमडी फिटनेस केंद्र में ताला बंद कर फरार हो गई। सेंटर में ताला बंद होने की आरटीओ प्रशासन को भी भनक नहीं लगी। इस वजह से शनिवार को वाहनों के फिटनेस का काम पूरी तरह ठप रहा। सैकड़ों वाहन स्वामी दिनभर परेशान रहे। फिटनेस न होने से सरकारी खजाने को लाखों रुपये की चपत सहनी पड़ी। अंबावाय में स्वचलित परीक्षण सेंटर (ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन) में फिटनेस का काम मुरैना की नारायणी टेक्नोलॉजी कंपनी को सौंपा गया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही कंपनी के खिलाफ शिकायत मिलने लगी। फिटनेस कराने के लिए पहुंचने वाले वाहनों से दो-तीन गुना पैसा वसूला जा रहा था। विरोध करने वालों को धमकाया जाता था। अमर उजाला ने वाहन स्वामियों की समस्या प्रमुखता से उठाई। आरटीओ एके त्रिवेदी ने एआरटीओ की अगुवाई में जांच कमेटी गठित कर उसे मौके पर भेजा। कमेटी ने भी यहां अवैध वसूली की पुष्टि कर दी। शुक्रवार को निरीक्षक संजय सिंह की तहरीर पर सीपरी बाजार पुलिस ने कंपनी की एमडी नेहा सिंघल समेत उसके पति कुंज बिहारी अग्रवाल सहित दस लोगों के खिलाफ रंगदारी, अवैध वसूली समेत अन्य आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज होते ही कंपनी के कर्मचारियों में खलबली मच गई। शुक्रवार रात ही आरोपी सेंटर पर ताला बंद कर फरार हो गए। शनिवार को जब वाहन स्वामी फिटनेस कराने पहुंचे तो गेट पर ताला मिला। उन्होंने आरटीओ अफसरों से इस संबंध में पूछा लेकिन, वह भी कुछ नहीं बता सके। तयशुदा स्लॉट पर फिटनेस न कराने से वाहन स्वामियों को जुर्माना भी चुकाना पड़ेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *