Mechanic Murder Case Head crushed with a brick blood stained chain also found investigation being done

1 of 9

Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala

कानपुर में बिधनू के रमईपुर में सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता की मार्केट में बने ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर के अंदर मैकेनिक की ईंट से सिर कूच कर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह ई-चार्जिंग सेंटर खुलने पर उसका खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा मिला। पास में ही खून से सनी लोहे की जंजीर, ईंट व दो ताले भी मिले।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड बुलाकर घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य इकठ्ठा किए। छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। आवास विकास हंसपुरम निवासी रविशंकर गुप्ता नगर पंचायत में अधिशासी अभियंता पद से सेवानिवृत्त है।




Mechanic Murder Case Head crushed with a brick blood stained chain also found investigation being done

2 of 9

Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala

मार्केट का निर्माण करा रहे हैं सेवानिवृत्त अभियंता

वह रमईपुर एसबीआई बैंक शाखा के बगल में मार्केट का निर्माण करा रहे हैं। इसी में उन्होंने ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर खोल रखा है। रविशंकर ने बताया कि बिधनू निवासी उनका चालक नीरज यादव अक्सर उनकी बोलेरो कार में काम कराने के लिए जाजमऊ निवासी मैकेनिक मो. शहाब उर्फ सोनू (38) के पास ओरियारा गांव स्थित न्यू औतार मोटर्स ले जाता था।


Mechanic Murder Case Head crushed with a brick blood stained chain also found investigation being done

3 of 9

Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala

रात 10:30 बजे तक शहाब  संपर्क में था

उसी के साथ रविवार शाम शहाब कार गैराज खोलने की बात करने मार्केट आया। रात में उसने चार्जिंग सेंटर पर ही रुकने की बात कही, तो रवि ने अपना ई-रिक्शा चार्ज कर रुकने वाले कुल्हौली निवासी विजय मौर्य को फोन कर रुकने के लिए मना कर दिया। रवि के अनुसार रात 10:30 बजे तक शहाब उनके संपर्क में था।


Mechanic Murder Case Head crushed with a brick blood stained chain also found investigation being done

4 of 9

Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala

तीन खाली देशी शराब के पौवे पड़े मिले

सोमवार सुबह विजय जब ई-रिक्शा लेने के लिए स्टेशन पहुंचा, तो शटर खोलते ही शहाब का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। दीवारों में खून के छीटे पड़े हुए थे। खून से सनी जंजीर, ताले व ईंट के अलावा तीन खाली देशी शराब के पौवे भी पड़े हुए थे।


Mechanic Murder Case Head crushed with a brick blood stained chain also found investigation being done

5 of 9

Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala

कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है पुलिस

रविशंकर की सूचना पर एडीसीपी साउथ महेश कुमार, एसीपी घाटमपुर रंजीत सिंह सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एडीसीपी ने बताया कि छोटे भाई नायाब की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *