
1 of 9
Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड बुलाकर घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य इकठ्ठा किए। छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। आवास विकास हंसपुरम निवासी रविशंकर गुप्ता नगर पंचायत में अधिशासी अभियंता पद से सेवानिवृत्त है।

2 of 9
Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala
मार्केट का निर्माण करा रहे हैं सेवानिवृत्त अभियंता
वह रमईपुर एसबीआई बैंक शाखा के बगल में मार्केट का निर्माण करा रहे हैं। इसी में उन्होंने ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर खोल रखा है। रविशंकर ने बताया कि बिधनू निवासी उनका चालक नीरज यादव अक्सर उनकी बोलेरो कार में काम कराने के लिए जाजमऊ निवासी मैकेनिक मो. शहाब उर्फ सोनू (38) के पास ओरियारा गांव स्थित न्यू औतार मोटर्स ले जाता था।

3 of 9
Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala
रात 10:30 बजे तक शहाब संपर्क में था
उसी के साथ रविवार शाम शहाब कार गैराज खोलने की बात करने मार्केट आया। रात में उसने चार्जिंग सेंटर पर ही रुकने की बात कही, तो रवि ने अपना ई-रिक्शा चार्ज कर रुकने वाले कुल्हौली निवासी विजय मौर्य को फोन कर रुकने के लिए मना कर दिया। रवि के अनुसार रात 10:30 बजे तक शहाब उनके संपर्क में था।

4 of 9
Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala
तीन खाली देशी शराब के पौवे पड़े मिले
सोमवार सुबह विजय जब ई-रिक्शा लेने के लिए स्टेशन पहुंचा, तो शटर खोलते ही शहाब का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। दीवारों में खून के छीटे पड़े हुए थे। खून से सनी जंजीर, ताले व ईंट के अलावा तीन खाली देशी शराब के पौवे भी पड़े हुए थे।

5 of 9
Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala
कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है पुलिस
रविशंकर की सूचना पर एडीसीपी साउथ महेश कुमार, एसीपी घाटमपुर रंजीत सिंह सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एडीसीपी ने बताया कि छोटे भाई नायाब की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।