परेशान कर्मचारियों ने कहा – परिवार के भरण-पोषण में हो रही दिक्कत

Trending Videos

एसआईसी ने कहा – एजेसियों ने सोमवार को मानदेय का दिया भरोसा

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स पर तैनात नर्सिंग और चतुर्थ श्रेणी 1100 कर्मियों को दो माह से मानदेय नहीं मिला है। इससे उनके सामने परिवार का भरण-पोषण करने में दिक्कत हो रही है।

मेडिकल कॉलेज में एक एजेंसी ने ठेके पर 350 नर्सिंग और पैरामेडिकल कर्मियों को लगा रखा है। दूसरी एजेंसी ने सफाई और चतुर्थ श्रेणी के 750 कर्मी लगा रखे हैं। इनकी सेवाएं लेने के एवज में मेडिकल कॉलेज प्रशासन हर माह लाखों रुपये का भुगतान करता है। अनुबंध के समय दोनों एजेंसियों ने समय पर कर्मियों को मानदेय देने का भरोसा दिया था मगर ऐसा नहीं हो सका है। दोनों एजेंसी कर्मियों का दो-तीन माह का मानदेय रोक लेती है। वहीं, एसआईसी डॉ. सचिन माहुर का कहना है कि कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने के बारे में पता चला है। दोनों एजेंसियों के अधिकारियों ने सोमवार से मानदेय देने का भरोसा दिया है। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *