Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज को 26.80 करोड़ रुपये बजट मिल गया है। सवा करोड़ में 60 तरह की दवाएं खरीदने के लिए कॉलेज प्रशासन ने ऑर्डर दे दिया है। वहीं, यूपी मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के खाते में भी दवाओं की आपूर्ति करने के लिए तीन करोड़ रुपये भेज दिए हैं।

मेडिकल कॉलेज को हर साल शासन से दवा, ऑक्सीजन गैस और केमिकल खरीद के लिए बजट दिया जाता है। पिछले साल से इस बार 80 लाख रुपये ज्यादा बजट भेजा गया है। 26.80 लाख रुपये में से 13.40 करोड़ रुपये से कॉलेज प्रशासन दवाओं की खरीद करेगा। बचे हुए 13.40 करोड़ से ऑक्सीजन गैस और पैथोलॉजिकल जांचों के लिए आवश्यक केमिकल की खरीद की जाएगी। बताया गया कि कॉलेज में 740 प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहती हैं। अभी कॉलेज में मई तक की दवाओं का स्टाॅक उपलब्ध है।

ओपीडी में रोज 1600 मरीजों को दवा की जरूरत

बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों की ओपीडी में दिखाने वाले रोजाना लगभग 1600 मरीज औषधि काउंटर से दवा लेते हैं। इसके अलावा वार्ड में भी हर समय करीब 700 मरीज भर्ती रहते हैं। इनका स्टाफ नर्स इंडेंट बनाकर दवा स्टोर में भेजती हैं। फिर वहां से वार्ड में दवा भेजी जाती है।

शासन से 26.80 करोड़ रुपये बजट मिल गया है। इसमें 50 फीसदी पैसे से दवाओं की खरीद की जाएगी। ऐसे में तीन करोड़ रुपये यूपी मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के खाते में भेज दिए गए हैं। 60 प्रकार की दवाओं की खरीद के ऑर्डर दे दिए गए हैं – डॉ. मयंक सिंह, प्रधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *