
सांकेतिक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध सरस्वती मेडिकल कॉलेज, उन्नाव के छात्रों को जबरन फेल के बाद पास करने का मामला अभी सही से शांत भी नहीं हुआ है। वहीं, हॉस्टल में कॉपियां लिखे जाने का मामला सामने आ गया है। इसके कई वीडियो और फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
इससे विद्यालय की किरकिरी हो रही है। उधर, शुक्रवार को भी कॉलेज में छात्रों ने मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा कर स्वयं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। वहीं, निदेशक ने भी संस्थान खाली कर दिया है। छात्रों का आरोप है कि अन्य छात्रों की परीक्षाएं तो पहले हो चुकी हैं, लेकिन जिन छात्रों पर मैनेजमेंट की विशेष कृपा थी।
