Medical room will open at Cantt station Varanasi before Sawan 2024

वाराणसी कैंट स्टेशन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सावन से पहले कैंट स्टेशन पर मेडिकल रूम खुल जाएगा। इससे सफर के दौरान यात्रियों को चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। शुक्रवार को उत्तर रेलवे के एडीआरएम लालजी चौधरी और स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया। 

रेल अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कक्ष के लिए लखनऊ मंडल से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सावन से पहले इसे शुरू कर दिया जाएगा। कैंट स्टेशन परिसर निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने रेलवे ट्रैक के ड्रेनेज सिस्टम को देखा और उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। 

स्टेशन निदेशक कक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों संग बैठक में उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें। खानपान के स्टालों और ट्रेनों के पेंट्रीकार का औचक निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लेते रहें। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें