
सदर थाने में बैठे हिंदू संगठन और थापरनगर के लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”692aa0f08d036e3a7a0a4989″,”slug”:”meerut-shahid-bought-a-house-in-thaparnagar-hindu-organization-created-ruckus-in-sadar-police-station-2025-11-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: थापरनगर में शाहिद ने खरीदा मकान, विरोध में सदर थाने में हिंदू संगठन का हंगामा, ये बोले शाहिद कुरैशी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सदर थाने में बैठे हिंदू संगठन और थापरनगर के लोग।
– फोटो : अमर उजाला
थापरनगर में शाहिद कुरैशी के मकान खरीदने के विरोध में हिंदू संगठन और स्थानीय लोगों ने सदर थाने में हंगामा कर दिया। पुलिस से मांग की, कि शाहिद कुरैशी से मकान का बैनामा दोबारा से किसी हिंदू के नाम कराया जाए। इसके लिए रुपये का इंतजाम भी वे कर लेंगे। सभी लोग थाने में दरी बिछाकर बैठ गए। वहीं शाहिद कुरैशी का कहना है कि उनकी क्या गलती है, उन्होंने तो रुपये देकर मकान खरीदकर बाकायदा बैनामा कराया है।