
बच्ची के साथ एलएनटी सुपरवाइजर
– फोटो : अमर उजाला
मेरठ में परतापुर थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर एक माह का नवजात शिशु मिलने पर हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नवजात बच्ची को लेकर थाने आई । सूचना पर पहुंचे एलएनटी के सुपरवाइजर ने बच्ची को गोद लिया।
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा के निकट एक माह के नवजात बच्ची को अज्ञात लोगों ने डिवाइड पर छोड़कर फरार हो गए। वही टोल प्लाजा के निकट कबाड्डी का काम कर रहे इस्तिकार पुत्र ताहिर निवासी खडोली व अनिल पुत्र बुद्धप्रकाश निवासी कताईमिल ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस बच्ची को थाने ले आई।
जानकारी पर थाने पहुंचे एलएनटी के सुपरवाइजर मनीष वर्मा पुत्र हरिवंश निवासी शिवहरी कॉलोनी थाना टीपीनगर का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि उसके बच्चे नहीं हैं। इसलिए वह बच्ची को गोद लेना चाहता है।
पुलिस ने सभी फॉर्मलटी पूरी करने के बाद बच्ची को उनके हवाले कर दिया। परतापुर स्पेक्टर रामफल सिंह ने बताया कि अज्ञात लोग बच्ची को डिवाइडर पर छोड़कर फरार हो गए थे। बच्ची को एलएनटी के सुपरवाइजर को लिखा-पढ़ी के बाद सुपुर्द कर दिया गया है।