Meerut: Meerut woman murder in Sardhana, deadbody found in a field

मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


सरधना  थाना क्षेत्र के बपारसी गांव के जंगल में अज्ञात महिला का शव मिलने से हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह किसान धर्मवीर पुत्र ऋषिपाल निवासी बपारसी ईख के खेत में ईख बंधाई के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने खेत में महिला का शव देखा तो उनके होश उड़ गए। किसान ने जानकारी पुलिस व  ग्रामीणों को दी।

यह भी पढ़ें:संभलकर निकलें: आज शाम से दस सितंबर तक दिल्ली नहीं जा सकेंगे वाहन, जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते हुआ डायवर्जन 

मौके पर पहुंचे पुलिस व ग्रामीणों ने महिला के शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपराध निरीक्षक ब्रजकिशोर ने कहा है कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या कर शव को यहां लाकर डाला गया है। शव एक सप्ताह पुराना हो सकता है।महिला का शव अधिकतर गल चुका है, इस कारण पहचान होना मुश्किल है। जांच के बाद घटना का खुलासा किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *