
उवैश और निदा की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”68700092743fe89ea30fe03f”,”slug”:”meerut-a-huge-jamun-tree-was-uprooted-by-heavy-rain-and-fell-on-a-moving-bike-father-and-daughter-died-2025-07-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: तेज बारिश से उखड़कर चलती बाइक पर गिरा जामुन का विशाल पेड़, पिता-पुत्री की मौत, पत्नी समेत दो घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उवैश और निदा की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
मवाना परीक्षितगढ़ मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह साढ़े नौ बजे बारिश के दौरान जामुन का पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से मवाना निवासी बाइक सवार उवैश (30) और उसकी साढ़े तीन साल की बेटी बेबी निदा की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी शहजादी घायल हो गई। पेड़ वहां से गुजर रहे कैंटर पर भी गिरा, जिससे चालक घायल हो गया। कैंटर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। कैंटर चालक रिजवान को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।