
अस्पताल पहुंचे तेजाब के छीेटे गिरने से झुलसी महिला और बच्चे।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67dfa15632929ec4650121e3″,”slug”:”meerut-acid-rain-suddenly-started-on-women-and-children-in-kithore-there-was-screaming-12-injured-2025-03-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: किठौर में अचानक महिलाओं और बच्चों पर होने लगी तेजाब की बारिश, मची चीख-पुकार, 12 घायल, जानें पूरा मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अस्पताल पहुंचे तेजाब के छीेटे गिरने से झुलसी महिला और बच्चे।
– फोटो : अमर उजाला
किठौर स्थित सराफा बाजार में किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी के बाद सराफ ने दुकान पर रखा तेजाब रास्ते में फेंकना शुरू कर दिया। वहां से गुजर रहे कई बच्चे, महिला समेत कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सर्राफ को हिरासत में ले लिया। वहीं, घायलों को अस्पताल भेज दिया। पीड़ितों ने सर्राफ और उसकी पत्नी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।