
{“_id”:”690cdc5e713a2d8abb043693″,”slug”:”meerut-after-an-eight-hour-raid-the-ed-team-returned-after-sealing-bijendra-hooda-s-house-2025-11-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: करीब 8 घंटे की छापेमारी, बिजेंद्र हुड्डा के घर को सील कर लौटी ईडी की टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मेरठ। बाइक बोट घोटाले और मोनाड यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री मामले में आरोपी बिजेंद्र हुड्डा के घर छापेमारी करने आई लखनऊ ज़ोनल ऑफिस से ईडी की टीम ने करीब 8 घंटे अपनी कार्रवाई की, जिसके बाद टीम ने मकान को सील कर दीवार पर नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस में पूरी कार्रवाई का विवरण लिखा और मकान के अंदर क्या क्या सामान चेक किया गया, वो सभी ब्यौरा लिखा। हालांकि टीम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट देने से इंकार कर दिया, लेकिन बताया कि मेरठ में ही कंकरखेड़ा के शिवलोकपुरी के अलावा चार और जगह छापेमारी की कार्रवाई की गई।